निरहुआ और आम्रपाली दुबे एक साथ भोजपुरी फिल्म मुकद्दर का सिकंदर में

खबर आ रही है की फिर एक बार निरहुआ और आम्रपाली दुबे एक साथ भोजपुरी फिल्म मुकद्दर का सिकंदर में नजर आयेंगे।

बॉलीवुड में मैरी कॉम, एम एस धोनी, संजय दत्त जैसे कई दिग्‍गज सेलिब्रिटी की बायोपिक आ चुकी है और कईयों की आने वाली है, लेकिन आज तक भोजपुरी सिनेमा में एक भी बायोपिक देखने को नहीं मिला है। जबकि अक्‍सर देखा गया है कि बायोपिक को दर्शक खूब पसंद करते हैं। ऐसे में अब तैयार हो जाईये भोजपुरी सिनेमा की पहली बायोपिक ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के लिए, जिसे लेकर आ रहे हैं निर्माता वसीम एस खान।

निरहुआ और आम्रपाली
निरहुआ और आम्रपाली

वसीम खान की पहचान इंडस्‍ट्री में लीक से अलग हटकर फिल्‍में प्रोड्यूस करने वाले प्रोड्यूसर की है। तभी वे अब भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री से बायोपिक का सूखा खत्‍म करने को तैयार हैं। उनकी बायोपिक ‘मुकद्दर का सिकंदर’ में सुपर स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे मुख्‍य भूमिका में हैं। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है। इस बारे में वसीम खान और फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने कहा कि बायोपिक ‘मुकद्दर का सिकंदर’ किस शख्‍स की कहानी है, इसका खुलासा फिल्‍म रिलीज से कुछ वक्‍त पहले किया जायेगा। हालांकि उन्‍होंने इस बात की ओर इशारा किया कि फिल्‍म बड़ी बजट की है।

उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म बिहार के एक चर्चित चेहरे की बायोग्राफी है, जिनकी पैदाईश तंगहाली में हुई, लेकिन वह आगे चलकर बड़ा आदमी बना। जो आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इस बायोपिक का निर्माण वसीम खान बड़े स्‍केल पर किया है। यह फिल्‍म दिवाली के अवसर पर रिलीज होगा। वहीं, ट्रेलर जल्‍द ही यूट्यूब पर जारी किया जायेगा। वसीम एस. खान के बायोपिक ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के निर्देशक संतोष मिश्रा हैं।

निरहुआ और आम्रपाली दुबे की भोजपुरी फिल्म मुकद्दर का सिकंदर के मुख्य कलाकार

बायोपिक मुकद्दर का सिकंदर में दिनेशलाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के साथ शमीम खान, पूजा गांगुली, नवीन शर्मा, अयाज खान, संजय पांडेय, सी पी भट्ट, जे.नीलम, नासीर खान, तृषा खान, लोटा तिवारी, गौरी नागोरी, अनीता सहगल, संजीव मिश्रा और नागेश मिश्रा मुख्‍य भूमिका में होंगे।

फिल्‍म के खूबसूरत गानों में लियाकत अजमेरी ने संगीत दिया है और गाने आजाद सिंह ,प्यारे लाल यादव और सुमित ने लिखे हैं। कोरियोग्राफी संजय कोर्वे और प्रसून ने की है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। एक्‍शन प्रदीप खड़का का है और एडीटर अशफाक मकरानी हैं।

पढ़िये : पवन सिंह का जीवन परिचय
पढ़िये : अक्षरा सिंह का जीवन परिचय
पढ़िये : खेसारी लाल यादव का जीवन परिचय

Must see:

ये भी देखें:
खेसारी लाल यादव का गाना
भोजपुरी हीरोइन का नाम और फोटो
भोजपुरी हीरोइन का वॉलपेपर
बेवफा सनम हो गइलू
कल्लू का गाना कदुआ के रस
देखिये सुपर हिट कल्‍लू का गाना जान लोगी क्‍या हो
खेसारी लाल यादव का गाना ओढ़नी के रंग हरीहर बा

Bhojpuri Hero and Hero No 1 Arvind Akela Kallu Photo and Wallpaper
Must See:
अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना पटरी पर रेल अकेल चली को मिला 2 मिलियन व्यूज
रितेश पांडेय और अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना रहबू कूल कूल

लेटेस्ट भोजपुरी फिल्म न्यूज़ (Latest Bhojpuri Film News) देखने के लिये हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें।

Previous articleपवन सिंह और आम्रपाली दुबे की भोजपुरी फिल्म शेर सिंह का ट्रेलर
Next articleरानी चटर्जी की फिल्म परिवार के बाबू में गेस्‍ट एपीयरेंस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.