गरीब बच्चों व जरूरतमंद लोगों के बीच प्रेम राय ने मनाया जन्मदिन

निर्माता प्रेम राय
निर्माता प्रेम राय

भोजपुरी सिनेमा में बदलाव की लहर बहाने वाले फिल्म निर्माता प्रेम राय का जन्मदिन इस बार बहुत ही सादगी पूर्ण मनाया गया। भोजपुरी फिल्म जगत व भोजपुरी समाज के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले फिल्म मेकर प्रेम राय इस बार अपने पैतृक गाँव जाकर अपना जन्मदिन गरीब और जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाये हैं। जन्मदिन के शुभ दिन की शुरुआत उन्होंने बनारस (वाराणसी) जाकर बाबा विश्नाथ के दरबार में माथा टेकर व पूजा अर्चना कर उनका आशीर्वाद लेकर किये।

उसके बाद कई स्कूलों का दौरा कर स्कूली बच्चों के भोजन का प्रबंध किये और उन्हें ड्रेस, कॉपी किताबें वितरण किये। साथ ही साथ गरीब बच्‍चों के बीच जाकर फल, मिठाई व उनके जरूरत की सामाग्री का वितरण किये और बहुत देर तक उनके साथ समय बिताया। इसके अलावा जरूरतमंद लोगों के बीच कपड़े व मिठाईयां भी बांटी। इस बार का प्रेम राय का जन्मदिन इस तरह से मनाया जाना समाज में बहुत बड़ा सन्देश छोड़ जाता है। उन्होंने इस तरह से अपना जन्मदिन मनाकर एक मिसाल कायम की है। बड़े-बड़े होटलों व क्लबों में बर्थडे पार्टी के नाम पर फिजूलखर्ची की जगह यदि वही पैसा जरूरतमंद लोगों पर खर्च की जाय तो कितनी अच्छी बात होगी।

जन्मदिन के एक दिन पूर्व से ही प्रेम राय को बधाईयां देने वालों का तांता लगने लगा था। सुबह से लेकर पूरे दिन-रात उन्हें चाहने वाले फोन पर कॉल व मैसेज करके बधाईयां देते हुए उनके लंबी उम्र व उनकी सफलता के लिए कामना की। सोशल प्लेटफार्म, फेसबुक, व्हाट्सप्प व मैसेंजर पर भी लोगों के बर्थडे विश के संदेश आते रहे हैं। प्रेम राय सभी को धन्यवाद देते हुए का उनका आभार व्यक्त किये। अपने जन्मदिन पर सभी का प्यार, दुलार, आशीर्वाद पाकर प्रेम राय कहते हैं कि मेरे जन्मदिन को इतना ख़ास बनाने के लिए मैं ताउम्र आप सभी का आभारी हूँ, आप सभी को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ।

डॉ. डी वाइ पाटिल इंजीनियरिंग कॉलेज, जमशेदपुर से इंजीनियरिंग करने वाले फिल्म निर्माता प्रेम राय अब तक श्रेयस फिल्म्स बैनर तले कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। जिनमें प्रमुख भोजपुरी फिल्में जानेमन, हुकूमत, आशिक आवारा, आतंकवादी तथा सईयां सुपरस्टार आदि हैं। बहुत जल्द ही उनकी नई फिल्म बॉस की शूटिंग शुरू होने जा रही है, जिसकी घोषणा अति शीघ्र ही की जाएगी।

Previous articleयूट्यूब किंग राहुल खान की बादशाहत एक से तीन नंबर तक अव्वल दर्जे पर
Next articleरिषभ कश्यप गोलू ने फिर दिखाया दम यूपी और दिल्ली में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.