यूपी में रिलीज हो रही हैं खेसारीलाल यादव की फिल्‍म जिला चंपारण

Khesarilal bhojpuri film jila champaran
Khesarilal bhojpuri film jila champaran

सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव, मोहिनी घोष और मणि भट्टाचार्य स्‍टारर की ब्‍लॉक बस्‍टर फिल्‍म जिला चंपारण एक और नया रिकॉर्ड बनाने को तैयार है। भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में ये पहली बार होगा, जब कोई भोजपुरी फिल्‍म एक साथ उत्तर प्रदेश के 46 सेंटरों पर एक साथ रिलीज की जाएगी। बता दें कि यूपी में भोजपुरी सिनेमा के लिए कुल 50 सेंटर हैं, जिनमें 46 सेंटर पर कल यानी 3 नवंबर को फिल्‍म जिला चंपारण रिलीज की जा रही है। यह अपने आप में अनोखा रिकॉर्ड है।

खेसारीलाल यादव की फिल्‍म जिला चंपारण को गोरखपुर की मयूरी पायल इंटरटेंमेंट कंपनी रिलीज कर रही है। फिल्‍म का डिस्‍ट्रीब्‍यूशन यूपी में कृष्‍ण कुमार कर रहे हैं। वे फिल्‍म की सफलता को लेकर काफी आश्‍वस्‍त हैं और कहते हैं कि फिल्‍म काफी अच्‍छी बनी है। साथ ही यूपी में खेसारीलाल के चाहने वालों की बड़ी तादाद है, जो उनकी इस फिल्‍म के लिए इंतजार कर रहे थे। उन्‍होंने कहा कि यूं तो भोजपुरी के कई बड़े स्‍टार पवन सिंह, दिनेशलाल यादव निरहुआ जैसे को लोग पसंद करते हैं, मगर बावजूद इसके यूपी में ये पहली बार है कि हम इतने सेंटर पर एक साथ इस फिल्‍म को रिलीज कर रहे हैं। ये आज तक कभी नहीं हुआ।

खेसारीलाल यादव की फिल्‍म जिला चंपारण की सफलता से उत्‍साहित फिल्‍म के निर्माता सुरेन्द्र प्रसाद और निर्देशक लाल बाबू पंडित का क‍हना है कि सच्‍ची घटना पर आधारित इस फिल्‍म को अब तक मुंबई, बिहार, झारखंड, यूपी और नेपाल के दर्शकों ने खूब पसंद किया है और उम्‍मीद है कि यूपी में भी लोगों को फिल्‍म पसंद आयेगी। उन्‍होंने ये भी बताया कि उनकी आने वाली फिल्‍म ‘राजा जानी’ की शूटिंग भी 25 नवंबर से शुरू होने वाली है। ये भी एक बहुत अच्‍छी फिल्‍म है।

प्रकृति फिल्म्स के बैनर तले बनी जिला चंपारण में खेसारीलाल यादव, मोहिनी घोष, मणि भट्टाचार्य, अवधेश मिश्रा, संजय पांडेय, मनोज टाइगर, आनंद मोहन, संजय महानंद, किरण यादव भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्‍म के प्रचारक रंजन सिन्‍हा व संजय भूषण पटियाला हैं।

Khesarilal Yadav’s film Jila Champaran being released together at 46 centers for the first time in UP

Previous articleगेम ओवर करेगी यूथ को कनेक्‍ट : गुरलीन चोपाड़ा
Next articleRaja Pawan and Aamrapali Dubey Jawani Ba Khata Bhojpuri Song

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.