निर्देशक लालबाबू पंडित और भोजपुरी हीरो खेसारीलाल यादव की भोजपुरी फिल्म कुली No.1 का जलवा एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस देखने को मिला है। साल 2019 की पहला छह महीना पूरा हो चुका है, ऐसे में भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुईं। कईयों का कारोबार दुरूस्त रहा है। मगर कुली No.1 को पहली छमाही में दर्शकों ने सर आंखों पर रखा, जिस वजह से यह फिल्म अब तक काफी सफल साबित हुई है।

इस ईद बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ के साथ खेसारीलाल यादव की फिल्म कुली No.1 रिलीज हुई थी। फिल्म को बिहार – यूपी के साथ नेपाल, दिल्ली और मुंबई में भी खूब सराहा गया। यही वजह है कि फिल्म को अप्रत्याशित सक्सेस मिली है। हालांकि अभी ‘कुली No.1’ का बंगाल और पंजाब में रिलीज होना बांकी है।
ट्रेड पंडितों का फिल्म के सक्सेस के बाद कहना है कि अगर फिल्म की कहानी अच्छी होगी, तो दर्शक सिनेमाघरों की ओर रूख करेंगे ही। लालबाबू पंडित, सुरेंद्र प्रसाद और खेसारीलाल यादव की तिकड़ी ने ये साबित कर दिया है। उनकी सभी फिल्में एक से बढ़कर एक रहीं, चाहे बात जिला चंपारण की हो या संघर्ष की।
एक और बात जो इस फिल्म को लेकर खास रही, वो यह कि पहली बार लालबाबू कैंप में भोजपुरी हीरो खेसारीलाल यादव की साथ खूब पसंद की जाने वाली अभिनेत्री काजल राघवानी को जगह मिली। इस बाबत लोगों का कहना है कि ‘कुली No.1’ के लिए काजल की इंट्री काफी शानदार रही, जिसका फायदा फिल्म को मिला।
यह भी फिल्म की सक्सेस की वजह है। वैसे लालबाबू पंडित अपनी फिल्मों में नई अभिनेत्रियों को कास्ट करने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस पर भरोसा काजल राघवानी पर जताया और उनका यह प्रयोग भी काफी सफल रही।
ये भी देखें:
खेसारी लाल यादव का गाना
भोजपुरी हीरोइन का नाम और फोटो
भोजपुरी हीरोइन का वॉलपेपर
बेवफा सनम हो गइलू
कल्लू का गाना कदुआ के रस
देखिये सुपर हिट कल्लू का गाना जान लोगी क्या हो
खेसारी लाल यादव का गाना ओढ़नी के रंग हरीहर बा
Must See:
अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना पटरी पर रेल अकेल चली को मिला 2 मिलियन व्यूज
रितेश पांडेय और अक्षरा सिंह का भोजपुरी गाना रहबू कूल कूल
लेटेस्ट भोजपुरी फिल्म न्यूज़ (Latest Bhojpuri Film News) देखने के लिये हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें।